शक्तिशाली जी विद्यार्थी
सजीव को निर्जीव बना दे, निर्जीव को सजीव।
विद्यार्थी इस धरती का ऐसा शक्तिशाली जीव।।
जीव है ऐसा जिबान जिसकी टीचर से भी तेज।
खूब पकाये सिर, तोड़े स्टूल, कुर्सी, मेज।।
मेज पर लिख देता किसी लड़की का नाम।
जब आये पीटने की बारी दोस्त को करे बदनाम।।
बदनामी से जुड़ा एक और जबरदस्त खेल।
खुद पास ना हो पाए तो टीचर को बताये फेल।।
फेल हो जाते समझने में टीचर देख के इनकी फैशन।
स्कूल पढ़ने ऐसे आये जैसे आये हिल स्टेशन।।
आये पहन फटी पेंट, शर्ट के खुले बटन।
फिर बोले देखो जम रहे टन टना टन टन।
टन टना टन रख मिजाज, देते हाई फाई जवाब।
कुछ नहीं बिगाड़ सकती अब इनका किताब।।
किताब का ज्ञान अब सोशल मीडिया के सामने फीका।
व्हाट्सअप फेसबुक से सीखा फ्यूचर ब्राइट का तरीका।।
इनके फ्यूचर के चक्कर में पेरेंट्स दिन-रात दौड़े।
थोड़ा बहुत पढ़ लो जी कहकर टीचर हाथ जोड़े।।
टीचर हाथ जोड़े क्योंकि ना दे सकते पनिशमेंट।
अब टीचर-स्टूडेंट का रिश्ता बना गया एग्रीमेंट।।
बन गया एग्रीमेंट इसलिए स्टूडेंट की यह हालत।
सिर पर उठा रखा आसमान और सरकार करे वकालत